अस्पताल जाते समय बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित रायसेन जिला मुख्यालय के यातायात थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक फूल सिंह उइके की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। वे तुरंत अस्पताल जाने के लिए निकले।रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस स्टाफ अस्पताल पहुंच गया।
MP News : यातायात थाने के ASI की हार्ट अटैक से मौत
जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद एएसआई फूल सिंह उइके के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिले बैतूल के लिए रवाना किया गया। पुलिस विभाग ने अपने साथी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।