MP Crime News : चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ पुरुष सहयोगी द्वारा दोस्ती कर उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में रहने वाली 39 वर्षीय विवाहिता इसी इलाके में संचालित एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती है. यही उसकी पहचान संजय नगर निवासी देवेंद्र उर्फ बंटी चौरसिया से पहचान हुई. बंटी का महिला के घर आना जाना भी हो गया.
इस बीच विगत 2 फरवरी को बंटी जब महिला के घर पहुंचा तो उसने महिला को पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन गलत काम किया. बाद में आरोपी लगातार महिला पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा तो पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत गिरवाई थाना पुलिस को की. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।