MP Crime News: अवैध रेत परिवहन पर भालूमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर ट्रैक्टर पकड़ा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Crime News: अवैध रेत परिवहन पर भालूमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर ट्रैक्टर पकड़ा

Correspondent

MP Crime News: अवैध रेत परिवहन पर भालूमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर ट्रैक्टर पकड़ा
whatsapp

MP Crime News: पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर दिनांक 18/03/2025 को सुबह 6.30 बजे ग्राम धनगवाँ में घेराबंदी कर एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रली के इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर MP 65 AA 0273 मय ट्राली के आते दिखा जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया ट्रेक्टर चालक प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से उक्त लोड रेत के संबंध में पूछने पर ट्रेक्टर मालिक पंकज पटेल पिता स्व. अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के कहने पर कठना नदी से रेत चोरी कर घनगवां में बिक्री करने हेतु ले जाना बताया जो ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5000/- रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 600000/- कुल कीमती 605000 रुपये को आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर चौकी फुनगा में सुरक्षार्थ खडा कराया गया व अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं धारा 130/177(3), 3/181, 5/180 एमव्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

MP Crime News: अवैध रेत परिवहन पर भालूमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर ट्रैक्टर पकड़ा
MP Crime News: अवैध रेत परिवहन पर भालूमाडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर ट्रैक्टर पकड़ा

दिनांक 18/03/2025 को रात्रि करीबन 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर सरईहा देवरी के बीच ग्राम देवरी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्रली के आते दिखा जिसे रोड कर ट्रेक्टर ट्राली चेक किया गया तो ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड मिला ट्रेक्टर ड्राईवर शुभम शुक्ला पिता राधेश्याम शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से ट्रेक्टर एवं ट्राली में लोड रेत के संबंध में पूछने पर चालक द्वारा ट्रेक्टर मालिक ओमकार मिश्रा निवासी साखी थाना जैतपुर जिला शहडोल के कहने पर गोडारु नदी से बिना टीपी के रेत चोरी कर देवरी में बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने से आरोपी चालक के कब्जे ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता लोड करीबन 3 घनमीटर कीमती 5000/- रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 700000/- कुल कीमती 705000/- का जप्त कर चौकी फुनगा परिसर में खडा किया गया है जिस पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 119/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि, एवं धारा 130/177(3), 3/181, एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

दिनांक 19/03/2025 को मुखबिर की सूचना पर गोडारु नदी देवरी घाट पर रेड कार्यवाही कर एक नीले रंग के बिना नम्बर प्लेट के सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसमें 3 घन मीटर चोरी का रेत(खनिज) लोड मिला जिसे रोक कर ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश सिंह पिता अमोल सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी मनटोलिया देवगवाँ के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय लोड (खनिज) 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 705000 रुपये का जप्त किया जाकर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है ।
जप्त शुदा मशरूका –

01. एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रली के इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर MP 65 AA 0273 मय ट्राली के एवं 3 घन मीटर लोड रेत के कुल कीमती 605000 रुपये

02. एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्रली एवं 3 घन मीटर लोड रेत कुल कीमती 705000/- रुपये
नाम आरोपीगण- 1. चालक प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां एवं ट्रेक्टर मालिक पंकज पटेल पिता स्व. अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा

03. चालक शुभम शुक्ला पिता राधेश्याम शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर एवं ट्रेक्टर मालिक ओमकार मिश्रा निवासी साखी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.)

04. चालक ओम प्रकाश सिंह पिता अमोल सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी मनटोलिया देवगवाँ अहम भूमिका – थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी0 जे.पी. लकडा उप निरी0 सोने सिंह परस्ते, प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह आर. 295 भानू प्रताप सिंह आर. 217 प्रवीण भगत, आर. मोतीराम सोलंकी, राकेश कनासे की रही

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!