Oppo और OnePlus नाम के नकली स्मार्टफोन बेचने वाले 3 गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Oppo और OnePlus नाम के नकली स्मार्टफोन बेचने वाले 3 गिरफ्तार

Correspondent

Oppo और OnePlus नाम के नकली स्मार्टफोन बेचने वाले 3 गिरफ्तार
whatsapp

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी को अनूपपुर जिले में कुछ व्यक्तियों द्वारा ब्राण्डेड कंपनी वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन कम कीमत पर बेंचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर जिले में नकली स्मार्ट फोन बेंच रहे आरोपियो की पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली स्मार्ट फोन, नकली चार्जर, नकली चार्जिंग केबल, फर्जी बिल बुक एवं सील जप्त करने में सफलता प्राप्त की है

जितेन्द्र सिहं पिता कालीचरण सिहं उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी से मिलकर दिनांक 16.03.2025 को ग्राम पसला में तीन मोटर सायकल से पहुंचें नवयुवको के द्वारा सस्ते कीमत में खरीदें जाने हेतु वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के नये स्मार्ट फोन दिखाये गये जो जितेन्द्र सिहं द्वारा 24000 रूपये कीमती वन प्लस कंपनी का NORD CE04 5G माडल 8000 रूपये में चार्जर एवं केबिल के साथ बंचा गया एवं साथ में बुरहानपुर खण्डवा के एक दुकान का बिल भी बनाकर दिया गया। जितेन्द्र सिहं द्वारा खरीदा गया मोबाईल में कुछ ही घण्टो में तकनीकी खराबी आने लगी बैटरी कुछ ही देर में ड्रेन होने लगी तो जितेन्द्र सिहं द्वारा सर्विस सेन्टर पर जाकर चेक कराने पर पता चला कि उक्त स्मार्ट फोन की बाडी पर वन प्लस लिखा है किन्तु अंदर नकली स्मार्ट फोन है जिसके IMEI नम्बर का डीटेल वन प्लस की वेबसाईट में नहीं बता रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर जितेन्द्र सिहं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 127/25 धारा 318 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं, शेख रसीद, राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा (सायबर सेल), आरक्षक अब्दुल कलीम, प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक आकांक्षा मिश्रा की टीम के द्वारा अनूपपुर जिले में नकली मोबाईल बेंच रहे आरोपियों की पतासाजी की गई एवं निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास बनी होटल निहाल में रुके चन्द्र सिहं पिता अनार सिहं उम्र 31 साल निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, मोर सिहं पिता अनार सिहं उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, सुनील मोहिते पिता प्रकाश मोहिते उम्र 26 वर्ष निवासी बीड़ कालोनी नेपानगर थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर म.प्र. को पकड़ा जाकर ओप्पो एवं वन प्लस कंपनी के 05 नग नकली नये स्मार्ट फोन, वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के 20 नग चार्जर, 45 नग चार्जिंग केबिल, श्री ओम सांई शाप बुरहानपुर की बिल बुक एवं सील, तीन मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम MP 68 जब 6624, होंडा एसपी 125 MP 68 ZA 7894, बिना नंबर की हीरो करिज्मा ( कल कीमती सामग्री करीब 05 लाख रुपए ) जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।

Oppo और OnePlus नाम के नकली स्मार्टफोन बेचने वाले 3 गिरफ्तार
Oppo और OnePlus नाम के नकली स्मार्टफोन बेचने वाले 3 गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर जप्त किये गये उक्त नकली मोबाईल के स्रोत के संबंध में पूछताछ एवं पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) से उक्त नकली मोबाईल खरीदकर विभिन्न जिलो में सस्ते दामो पर बेचना एवं फर्जी बिल बुक से बिल तैयार कर ग्राहक को देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा फर्जी एवं कूटरचित बिल बुक एवं फर्जी सील का उपयोग किये जाने से प्रकरण में धारा 338,336(3), 340 (2) बी.एन.एस. को भी जोड़ा गया है। आरोपियों द्वारा बेचे गये नकली मोबाईल देखने पर एकदम नये एवं असली स्मार्ट फोन जैसे ही दिखते है किन्तु कुछ दिनो में ही बेचें गये मोबाईल में तकनीकी खराबी एवं बैटरी आदि की समस्या आने लगती है। आरोपियों द्वारा मोटर सायकल से घूम घूम कर ग्रामीण क्षेत्रो में कम कीमत पर नकली मोबाईल बेचे जा रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से और भी नकली मोबाईल बरामद किये जाने के प्रयास हेतु टीम बनाकर भेजी गई है।

होटल निहाल अनूपपुर के मालिक के विरूद्ध भी एफ. आई.आर.

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा जारी आदेश क्रमांक 957/आरडीएम /कानून व्यवस्था / 2025 अनूपपुर दिनांक 19 फरवरी 2025 के द्वारा जिले के समस्त होटल एवं लाज संचालको को उनके प्रतिष्ठान में ठहरने व निवास करने वाले व्यक्तियों की विधिवत जानकारी संबंधित निकटत थाना में दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है किन्तु अनूपपुर नगर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास बने होटल निहाल के संचालक बालमुकुन्द अग्रवाल पिता स्व. वृन्दावन अग्रवाल उम्र 67 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग अनूपपुर के द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफ्तार बुरहानपुर जिला खण्डवा के आरोपियों के होटल में ठहरे होने की कोई भी जानकारी निकटतम थाना कोतवाली में न दिये जाने एवं कलेक्टर महोदय अनूपपुर के आदेश का उल्लंघन किये जाने से अपराध क्रमांक 133/ 25 धारा 223 बी.एन.एस. के तहत एफ. आई.आर. दर्ज की जाकर गिरफ्तार किया गया है।

जिला पुलिस प्रशासन की होटल लॉज संचालकों से अपील

जिला पुलिस अनूपपुर द्वारा जिले के समस्त होटल एवं लाज संचालको से पुनः अपील की गई है कि कलेक्टर महोदय अनूपपुर द्वारा जारी आदेश का पूर्णतः पालन करते हुए उनके प्रतिष्ठान में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से निकटतम थाना में जमा करायें।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!