MP News :शहड़ोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही दिलचश्प मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के नाम से वर्षों के SECL में फर्जी तरीके से नौकरी करता रहा, रिटायरमेंट के एक दिन पहले फर्जी नौकरी कर रहे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया , इस घटना में दिलचश्प पहलू यह है कि खैरहा पुलिस ने पीड़ित शिकायतकर्ता की शिकायत पर फर्जी नौकरी करने वाले के खिलाफ तो मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर ही लिया है लेकिन वही शिकायत करने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल जिस व्यक्ति ने उसके नाम पर फर्जी नौकरी कर रहे शख्स के खिलाफ शिकायत की थी वही व्यक्ति उससे उसके नाम पर फर्जी नौकरी करने के एवज में लाखों रुपए ले चुका था , अब रिटायरमेंट के पहले और अधिक पैसों की मांग कर रहा था , पैसा नही देने पर उसने पुलिस ने शिकायत की थी ,जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जिले के खैरहा थाने में एक मामला सामने आया है जिसमे अनूपपुर जिले के भालुमाडा मंझौली के रहने वाले बाबोला चौधरी ने खैरहा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि राज्य के बाहर का रहने वाला एक व्यक्ति उसके नाम पर ( बाबोला चौधरी के नाम पर) वर्षों से फर्जी दस्तावेज लगा SECL सोहागपुर के दामनी कालरी में ड्राइवर के पद पर नौकरी कर रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो हैरान कर देने वाला पहलू सामने आया ,दरअसल असली बाबोला चौधरी जिसने उसके नाम पर जिस नकली फर्जी ( बाबोला चौधरी ) नौकरी कर रहा था , उससे उसके नाम पर नौकरी करने के एवज में सामंजस्य बनाकर लाखो रुपए ले लिए थे , और रिटायरमेंट के समय 31,12,2022 को मिलने वाले पैसों में से 10 लाख रुपए की और माँग की थी, लेकिन नकली बाबोला ने रिटायरमेंट के समय नजदीक आने के बाद उसे पैसा देने से मना कर दिया , जिससे उसने थाने में शिकायत कर दिया, जिस पर खैरहा पुलिस ने जांच में पाया कि शिकायतकर्ता असली बाबोला द्वारा उसके नाम का उपयोग कर फर्जी बाबोला नौकरी करता रहा , दोनो की आपसी सहमति से पैसों के लेनदेन के बीच यह सब चलता रहा अब जब पैसा नही मिल रहा तो उसने शिकायत कर दी ,इस बिनाह पर खैरहा पुलिस ने असली और नकली दोनो के खिलाफ धारा 419, 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। शहड़ोल संभाग का पहला ऐसा मामला होगा जब पुलिस ने शिकायतकर्ता व फर्जी नौकरी करने वाले दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में थानां प्राभारी खैरहा दिलीप सिह का कहना है शिकायत के आधार पर जांच के दौरान असली व नकली बाबोला चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया , दरअसल असली बाबोला चौधरी आपसी सहमति पर उसके नाम पर नौकरी कर रहे नकली बाबोला चौधरी से उसके एवज में पैसा लेता रहा , अब जब पैसा देने से मना कर दिया तो शिकायत लर दिया , इस पर दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।