- सुनें घर को चोरों ने बनाया निशाना लाखों रुपए का सोना चांदी लेकर हुए फरार।
- लहार मे हुई चोरी 5 से 6 लाख के गहने और 1 लाख के करीब कि नगदी ले गए चोर।
दरअसल मामला लहार का है। लहार मे लाखो रूपये कि हुई चोरी घर में जब कोई नहीं था तब चोरो ने कि चोरी जेवर,(हार, सोने कि चूडी , बेंदा सोने का, पायल चांदी को एवं नगदी 80 से 1 लाख के बीच के रूपये चुरा ले गए है!
वही अनुमानित सोने कि कीमत 5 से 6 लाख रुपए बताई जे रही है घर के मालिक उदय कुमारी ने बताया कि में अपने रिश्तेदारों के साथ ग्वालियर अस्पताल में था।कई दिनों से मुझे आज मेरे पड़ोसियों का कॉल आया कि आपके ताले टूटे है गेट खुला है तब हम सभी सभी ग्वालियर से लहार आये तो देखा कि हमारे सोने के जेवरात गायब हैँ अलमारी, बक्सा टूटे मिले ताले टूटे मिले जिसके बाद हमने लहार थाने पर हमारे द्वारा आवेदन दिया गया है पुलिस के द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है बता दे कि वहीं पुलिस ने इस मामले पर छानबीन शुरू कर दी है!