MP News : IPL Gaming App की लत से कर्ज़ और डिप्रेशन का शिकार हो रहे युवा  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP News : IPL Gaming App की लत से कर्ज़ और डिप्रेशन का शिकार हो रहे युवा 

Correspondent

MP News : IPL Gaming App की लत से कर्ज़ और डिप्रेशन का शिकार हो रहे युवा 
whatsapp

MP News : IPL Gaming App की लत युवाओं पर भारी पड़ रही है। शहर में युवा वर्ग इस लत के चलते कर्ज़ और डिप्रेशन का शिकार हो रहें हैं। ग्वालियर पुलिस आईपीएल शुरू होते ही कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने  बीते तीन दिन में IPL और ऑनलाइन गेमिंग पर तीन कार्रवाई की है। 

ग्वालियर में भी IPL के सीजन में गेमिंग एप सट्टे का कारोबार बढ़ गया है। गेमिंग एप के जरिए लोगों का बेवकूफ बनाया जा रहा है। IPL के सीजन में फर्जी ऐप भी मार्केट में आ गए हैं, इनमे दाव लगाने वाले लूट रहें हैं। युवाओं में ये लत परेशानी का सबब गई है। गेमिंग एप में लगे लोग लोग कर्ज के जाल में फंस रहे हैं।

MP News : IPL Gaming App की लत से कर्ज़ और डिप्रेशन का शिकार हो रहे युवा

ग्वालियर में IPL सीजन शुरू होते ही सट्टेबाजों के गिरोह सक्रिय हो गए हैं, ये बकायदा गेमिंग लिंक देकर पहले रुपए ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लेते हैं, जिसके बाद शुरू होता है युवाओं को उलझाने का खेल। ग्वालियर पुलिस भी इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते साल IPL के दौरान गेमिंग एप के सट्टे के 40 से ज्यादा मामले पकड़ाए थे। इस साल भी तीन दिन में तीन छापामार कार्रवाई की है। जिसमें युवाओं की टीमें ऑनलाइन बुकिंग करते पकड़ाई है। 

ग्वालियर में काला कारोबार फल फूल रहा है, युवा गेमिंग एप में बर्बाद हो रहें है, कर्जदार होने वाले युवा कई बार आत्मघाती कदम भी उठा लेते हैं, लिहाजा पुलिस इस बार सख्ती के साथ ही जागरूकता अभियान भी चला रही है।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!