Highlights
- महिला पुलिस का जागरूकता अभियान
- बालिकाओं ओर महिलाओं को किया जागरूक
- मनचलों पर कसा शिकंजा
- सात दिनों तक लगातार चलेगा अभियान
ग्वालियर शहर में मनचलों के बढ़ते आतंक को खत्म करने के लिए … ग्वालियर की महिला पुलिसकर्मी अब अलर्ट मोड पर नजर आ रही है … इसी सिलसिले में महिला पुलिसकर्मी कोचिंग संस्थान पहुंची और कई छात्राओं को … जागरूकिया किया … की यदि कोई उन्हें परेशान कर रहा है या उनका पीछा करें तब वह बेख़ौफ़ होकर … पुलिस से शिकायत कर सकती है … इसी के साथ ही ओर भी कई स्थानों पर जाकर यह जागरूकत अभियान चलाया गया।
जब हमने इस अभियान के चलते बालिकाओं से बातचीत की तब बालिकाओं में एक अलग खुशी नज़र आई।