उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में इन दिनों रोड में डामरीकरण के नाम पर लूट का जो खुला खेल चल रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। पूरे नगर में एक माह पहले डामरीकरण के नाम पर गिट्टियों का ढेर पूरे नगर में फैला दिया गया था। लेकिन डामर की कमी के कारण और गुणवत्ताहीन कार्य के कारण पूरे सड़क में गिट्टियां उखड़ कर फैल चुकी थी।
रोड में हुए इस भारी भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे नगर में गली-गली आम जन कर रहे हैं लेकिन शिकायत किससे करें उन्हें सूझ नहीं रहा है। मामले की सुगबुगाहट जब जेडी कार्यालय शहडोल तक पहुंची तो उन्होंने इस सड़क की जांच करवाई जिसमें कार्य पूरी तरीके से अमानक पाया गया। जब ठेकेदार का बिल रुक गया। तो भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अब उनके द्वारा लीपा पोती का खेल नगर में खेला जा रहा है। जगह-जगह पर एक ही महीने में उखड़ी गिट्टियों को पुनः ढक करके बिल पास करने की जुगत जारी हैं।
जानकारी तो यह भी मिल रही है कि ऊपर ही ऊपर पैसा कमाने के चक्कर में ठेकेदार के द्वारा पेटी कांटेक्ट पर यह काम किसी उमरिया की पार्टी को दे दिया गया था। उमरिया की पार्टी ने भी इसमें खेला करके अपना रास्ता साफ कर लिया। अब जब बिल रुकने लगे तो ठेकेदार द्वारा पुनः रोड पर डामर का घोल चढ़ा करके नगरीय निकाय नौरोजाबाद को भ्रमित करने के साथ-साथ नगर वासियों को भी छला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस रोड के निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ के आसपास की राशि आवंटित की गई थी। नगर नौरोजाबाद में नल-जल योजना के ठेकेदार के द्वारा रोड को खुर्द बुर्द करने के बाद में इस पहल को देखकर के नगरवासी खुश तो हुए थे लेकिन उनकी खुशी एक महीने के अंदर ही ढेर हो गई है।
इस मामले में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद नौरोजाबाद किशन सिंह ठाकुर से चर्चा की गई तो उन्होंने माना कि पहले राउंड में जो काम किया गया था। वही क्वालिटी फुल वर्क नहीं था। ठेकेदार के द्वारा रोड की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा किए गए काम की गुणवत्ता को गके 10 से 15 दिन तक देखने के बाद और विधिवत जांच करवाने के बाद ही ठेकेदार के भुगतान पर विचार किया जाएगा।
हालांकि उक्त मामले की शिकायत आयुक्त शहडोल तक जल्द पहुँचेगी।