ग्वालियर के गल्ला मंडी में फसल बेचने आए जीजा-साले में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। साले ने जीजा को घेरने का प्रयास किया तो जीजा और उसके भाई ने कट्टे से साले पर फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपी जीजा ट्रैक्टर को दौड़ाते हुए फायरिंग कर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जांच पड़ताल की तो पूरी घटना का वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने साले की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जीजा उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल घटना गोले का मंदिर थाना क्षेत्र नारायण विहार स्थित कृषि गल्ला मंडी की हैं। जहां ग्वालियर देहात उटीला के रहने वाले ऋषिकेश पाठक ने गोला का मंदिर थाना पुलिस से शिकायत कर बताया। कि वह किसान है और अपने गांव से गेहूं की फसल बेचने के लिए गोला का मंदिर नारायण विहार स्थित कृषि गल्ला मंडी में पहुचा था। तभी मुरार त्यागी नगर के रहने वाले उसके जीजा अमित शर्मा और उसके बड़े भाई ब्रजमोहन शर्मा मिल गए। जिनसे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। जिस पर जीजा और उसके बड़े भाई ने ऋषिकेश को देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया। ऋषिकेश ने अपने घर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही उसके भाई देवेन्द्र पाठक, प्रशांत पाठक व हिमांशु कृषि उपज मंडी पहुंच गए। यहां अमित शर्मा और उसके भाई को घेर लिया तो उन्होंने कट्टा निकालकर गोली चलना शुरू कर दी। गोली चलते ही ऋषिकेश और उसके भाइयों ने छुपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद वहां मंडी में भीड़ लग गई। तो आरोपियों ने अपना ट्रैक्टर दौड़ा दिया और ट्रैक्टर पर सवार होकर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो मंडी के गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें यह पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें उसके जीजा और उसका भाई ट्रैक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जीजा अमित शर्मा और उसके बड़े भाई बृजमोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।