MP News: ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली के एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुरानी छावनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 चोरों को दबोच लिया है। गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर ग्वालियर से वारदात करने आए थे।
पुरानी छावनी थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए, लेकिन पुलिस चेकिंग देखकर बाइक मुड़कर वापस जाने लगे। शंका होने पर सिपाहियों ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। आरोपियों के पास बाइक के दस्तावेज नही थे, पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की, तो बदमाश दिल्ली-हरियाणा के शातिर वाहन चोर निकले।
इनकी बाइक भी चोरी की निकली है। बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख़्ती से पूछताछ में उनकी पहचान विशाल उर्फ विक्की धानुक, नीरज कुशवाह और महेन्द्र उर्फ मोनू के रूप में हुई। तीनों आरोपी दिल्ली से चोरी की बाइक से चोरी करने के लिए ग्वालियर आए थे, लेकिन वारदात से पहले ही पकड़े गए।