Shorts Videos WebStories search

होटल पर खड़ी बस बनी आग का गोला मचा हड़कंप

Correspondent

होटल पर खड़ी बस बनी आग का गोला मचा हड़कंप
whatsapp

जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के ग्राम सनकोटा में एक होटल पर खड़ी यात्री बस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार कानपुर से सूरत जा रही एक यात्री बस जो कि सनकोटा में एक ढाबे पर यात्रियों के खाने के लिए रुकी थी, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई, गनीमत रही की बस के यात्री होटल पर खाना खा रहे थे, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वही एक युवक जो की बस में सो रहा था वह आपकी चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शाजापुर यातायात पुलिस, लालघाटी पुलिस और उज्जैन जिले की तराना पुलिस मौके पर पहुंची । साथ ही शाजापुर की तीनों फेवरेट फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और धूं-धूं कर जल रही बस कि आज बुझाई।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!