मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कांग्रेस पार्टी “संविधान बचाओ” अभियान का आगाज करने जा रही है। 28 अप्रैल सोमवार को जय बापू ,जय भीम, जय संविधान का उदघोष करते हुए “संविधान बचाओ रैली” का आगाज किया जाएगा। जिसको लेकर तमाम सारी तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, मीडिया विभाग PCC के अध्यक्ष मुकेश नायक, विधायक जयवर्धन सिंह, विक्रांत भूरिया और ग्वालियर चंबल की प्रभारी हिना कांवरे सहित कई विधायक और कांग्रेस पदाधिकारियो के बीच बैठक कर बातचीत की गई और संविधान बचाओ रैली की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई है।
दरअसल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मुताबिक 28 अप्रैल सोमवार को शहर के लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने मैदान में जय बापू, जय भीम, जय संविधान के उदघोष के साथ एक ऐतिहासिक और विशाल “संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन होने जा रहा है मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित इस रैली मे प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे ही वही नेशनल स्तर के नेता की आने की संभावना है। रैली में पूरे प्रदेश से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक, किसान, युवा, मजदूर, दलित, आदिवासी शामिल होंगे। जीतू पटवारी का कहना है कि अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को समझाना, संविधान की शपथ दिलाना यह भावना हमारी बनेगी। मैं मानता हूं कि अपने अंदर देश भक्ति और राष्ट्रभक्ति की और देश के संविधान से आम आदमी के जुड़ाव के लिए कांग्रेस अपना दायित्व निभा रही है। वही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के अमर अब्दुल्ला पर दिए गए बयान को लेकर पीसीसी चीफ से जब सवाल किया गया तो वह अपनी पार्टी के नेता के बारे में ज्यादा कुछ ना बोलते हुए सिर्फ इतना कहकर चलते बने कि पार्टी के संज्ञान में है और पार्टी निर्णय लेगी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है की यह सरकार अब लोकतांत्रिक सरकार नहीं बची यह सरकार है। मोहन यादव जी की माफियाओं की सरकार है। ऐसा कौन सा माफिया जिसको माफिया का शब्द मिला हैं और वह सरकार के आसपास नहीं हैं। फिर में मानता हूं कि हमारी बात गलत। चाहे वह भू माफिया हो शराब माफिया हो शिक्षा का माफिया हो नशे का माफिया हो उनका कहना है कि जिस शब्द में माफिया नाम का शब्द आता हो वह मोहन सरकार की गिरफ्त में है उसके साथ है उनके साथ लोग उनके आसपास है। जिसके बाद जब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों ने हत्याएं की इसको लेकर वह क्या सोचते हैं। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड़यंत्र है। पाकिस्तान हो विदेशी ताकतें हो या नफरत फैलाने वालों की यह भारत सरकार की जांच का विषय है। लेकिन ऐसी हरकत करने वालों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए। हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार को पूरा समर्थन दिया है। मोदी जी ने साल 2014 से पहले कहा था कि वो एक को काटेंगे तो हम दस सिर काटकर लाएंगे। अब मैं उनसे कहता हूं कि एक के बदले दस सिर लाएं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ हैं और वह यह करके दिखाएं।
वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मोदी जी की पांच गारंटी को लेकर कहा है कि मोदी जी जो पांच गारंटी थी उनमें से एक भी पूरी नही हुई। जिसमे चाए किसानों को 2700 गेहूं के दम हो,3100 धान के दाम हो,महिलाओं 3 हजार की बात या 450 का गैस सिलेंडर के दम हो। मोदी जी की गारंटी सबसे फ्लॉप गारंटी रही इस बात का जिक्र कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन में भी उठाया था लेकिन अब इस बात जमीनी स्तर पर उठाना पड़ेगा घर-घर तक जाकर लोगों को बताना पड़ेगा कि मोदी जी की गारंटी झूठ की गारंटी है सिर्फ झूठ बोल और वोट लो इस बात को हम आंदोलन के रूप में ले जाएंगे।