रीवा में तेज रफ्तार का केहर भरे बाजार एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक स्कार्पियो को ठोका फिर भाजपा नेता सोनू मुस्लिम की फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला।
रीवा में देर रात खन्ना चौराहा क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। भाजपा नेता सोनू मुस्लिम की फॉर्च्यूनर गाड़ी को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन सौभाग्यवश भाजपा नेता सोनू मुस्लिम गाड़ी में नहीं थे। उनके बड़े बेटे अनस अब्बासी और अरशद अब्बासी बैठे हुए थे। कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम सड़क पर काफी कम ट्रैफिक था। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो टकर मारी फिर अनियंत्रित होकर भाजपा नेता की गाड़ी के सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को भी जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। भाजपा नेता सोनू मुस्लिम ने अपने समर्थकों और प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तुरंत मदद पहुंचाई और हालात को संभाला। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।