पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा निरीक्षक संवर्ग से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के उच्च पद पर प्रभाव दिए जाने का आदेश 1 में को जारी किया गया है।जारी आदेश में निरीक्षक सवर्ग के 18, विसबल संवर्ग के 02 निरीक्षक, रेडियो संवर्ग के 01 एवं रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 05 कुल-26 उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग के पदो पर “कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक” के रूप में प्रभार सौंपे जाने हेतु पदस्थापना के आदेश जारी किए गए है।
देखिए लिस्ट