MP News : बैतूल जिले के दामजीपुरा में बीती देर रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने 2 लाख 70 हजार नगदी सहित साढ़े तीन लाख रुपए के जेवर और पांच मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुड़ गई है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल बीती देर रात मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा गांव में चार चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इलियास खान के घर से 2 लाख 70 हजार रुपए नगद और लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए, इतना ही नहीं चोरों ने तीनों घरों से पांच मोबाइल भी उड़ा दिए हैं। चोरी के दौरान चोरों ने घर में रखें फ्रिज से इत्मीनान से ठंड भी पिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों और भी घरों में चोरी की असफल कोशिश की है। हालांकि चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जिसमें चार चोर घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। दामजीपुरा में एक साथ तीन घरों में चोरी होने से इलाके में दहशत व्याप्त है।