Shorts Videos WebStories search

नौरोजाबाद में शुरू हुई छुटपुट चोरी की वारदात कबाड़ माफियाओं पुनः हुए एक्टिव

खबरीलाल Desk

नौरोजाबाद में शुरू हुई छुटपुट चोरी की वारदात कबाड़ माफियाओं पुनः हुए एक्टिव
whatsapp

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में बीते 1 वर्ष पूर्व नगर नौरोजाबाद,पिनौरा और विंध्या कॉलोनी में हुई चोरी की वारदातों की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।जिले की पुलिसिंग पर कई सवाल खड़े हुए पर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर के हालातों का जायजा लेने के बाद नगर में एक्टिव कबाड़ माफियाओं के जिलाबदर की कार्यवाही के बाद नगर नौरोजाबाद में बीते 12 माह में चोरी की वारदात पर लगभग लगाम लग चुकी थी।

टीआई नौरोजाबाद राजेन्द्र चन्द्र मिश्रा के कार्यकाल मे नगर में ऐसी कोई चोरी की वारदात नही हुई।लेकिन राजनैतिक रसूख और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देकर जिलाबदर हुए कबाड़ माफियाओं ने बीते वर्ष हुई कार्यवाही को जबसे ठंडे बस्ते में डलवाने का काम किया है,तब से पुनः उनके हौसले पुनः बुलन्द हो गए है।

शादी व्याह के इस सीजन में जब अधिकतर नगरवासी घरो को सूना छोड़ कर कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए नगर के बाहर जा रहे है ऐसे में चोरी की वारदात होने की संभावना बढ़ती जा रही है।क्योंकि इनदिनों नगर के कई वार्डो में घरो के पीछे रखे हुए गैर जरूरी लोहे और प्लास्टिक के सामान सहित प्लास्टिक के गमले तक चोरी हो रहे है।हालांकि यह इतनी बड़ी चोरी नही है कि मामले की सूचना पुकिस अमले को दी जाए।

लेकिन इन छुटपुट चोरियों को जो संदिग्ध अंजाम दे रहे है वे उन घरों की रेकी भी कर रहे है।ऐसे में ये छोटी-छोटी चोरिया कब बड़ा रूप लेकर उमरिया पुलिस की नाक में दम कर देंगी कहना बड़ा मुश्किल है।अगर समय रहते नगर में सक्रिय हुए कबाड़ी गैंग पर लगाम नही लगेगी तो नगर नौरोजाबाद में बीते वर्ष हुई चोरियों का रिकॉर्ड टूटने के समय नही लगेगा।

व्यूरो रिपोर्ट

नौरोजाबाद
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!