MP News :भारत पाक तनाव के बीच ग्वालियर SSP ने लापरवाही पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया है।महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने अचानक रिस्पांस टाइम चेक किया।रविवार देररात 1:40 पर सभी पुलिसकर्मियों को महाराजपुरा थाना पहुंचने के एसएसपी ने निर्देश दिए थे।जिसके बाद लाइन अटैच करने से लेकर परनिंदा के साथ कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई की है।
दरअसल वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है,ग्वालियर का महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन भारतीय सैन्य शक्ति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है ऐसी स्थिति में हाल ही में मॉक ड्रिल सहित अन्य आपातकालीन रिस्पांस चेक करने के लिए अभ्यास किए गए थे। इसी कड़ी में ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने एयरफोर्स स्टेशन सर्किल के महाराजपुरा पुलिस थाना पहुँचने के सभी थाना पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। देर रात सभी को 40 मिनिट के अंदर सभी को थाने पहुंचने के निर्देश दिए। ऐसी स्तिथि में 78 पुलिसकर्मी समय पर महाराजपुरा थाना पहुंच गए,जबकि 13 देरी से पहुंचे। ऐसी स्तिथि के बाद SSP ने अपनी मौजूदगी में गणना के बाद सख्त एक्शन लिया। एसएसपी नेने देरी से पहुंचने वाले 13 पुलिसकर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।वहीं समय पर न पहुंचने वाले 03 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया।साथ ही 06 को परनिंदा की सजा दी गई।
इन पर गिरी गाज
- हवलदार ओमकार सिंह, आरक्षक विकास शर्मा और पंकज कुमार को लाइन अटैच किया गया
- आरक्षक संजय बघेल,गुरदेव सिंह,नीरज तोमर, रामवीर गुर्जर,हरिओम बघेल, प्रदीप यादव को परनिंदा की सजा दी गई
- 13 पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि दिन में फोर्स उपलब्ध रहता है। उसी तरह रात में भी बल की तुरंत मौजूदगी जरूरी है। इन दिनों हालात को देखते हुए पुलिस की राउंड द क्लॉक सर्तकता चाहिए। इसलिए सभी थानों के नंबर एक दूसरे से शेयर किए गए हैं। उनका व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है। फोर्स को बताया गया है कि पूरी डयूटी कर घर गए हो तो भी शार्ट नोटिस पर सभी को तत्काल पहुंचना पड़ेगा। इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा। रिस्पांस टाइम परखने के लिए रात को एक्सरसाइज की गई। रात 12 से सुबह 5 बजे तक पुलिस कितनी एक्टिव है परखने के लिए यह एक्सरसाइज लगातार चलेगी। फोर्स को रात में किसी भी थाने पर पहुंचने का कॉल मिलेगा उस थाने के बल को आना पड़ेगा। एसएसपी धर्मवीर सिंह का यह भी कहना है की यह एक्सरसाइज अब चलती रहेगी। इसमें कोई बहाना और लापरवाही की गुजाइंश नहीं है।