Shorts Videos WebStories search

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर का सघन चेकिंग अभियान

Correspondent

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर का सघन चेकिंग अभियान
whatsapp

यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे चेक

29 बसों को किया चेक, कमी पाए जाने पर 17 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500 का लगाया जुर्माना

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर का सघन चेकिंग अभियान
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर का सघन चेकिंग अभियान

हाल ही में भोपाल में हुई सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ,ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 31 मई तक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस स्टैंड में वाहन चेकिंग लगाई जाकर 29 यात्री बसों को चेक किया, चेकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई, कमी पाए जाने पर 17 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8500 का समन शुल्क वसूल किया गया।

बसों में लगे प्रेशर हॉर्न निकलवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!