Shorts Videos WebStories search

आधी रात घर पहुँचा ड्राइवर बेडरूम में पत्नी के साथ मिल गया रिस्तेदार कमरा बन्द कर लगा दी आग

Correspondent

आधी रात घर पहुँचा ड्राइवर बेडरूम में पत्नी के साथ मिल गया रिस्तेदार कमरा बन्द कर लगा दी आग
whatsapp

पत्नी को रिश्तेदार युवक के साथ अपने बेडरूम में देख ट्रक चालक पति आग बबूला हो गया। ट्रक चालक ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदार को जिंदा जलाने की कोशिश कर डाली। इसकी वजह पति का पत्नी और रिश्तेदार को लेकर शक था। आग की चपेट मेें आने से महिला के दोनों पैर झुलस गए और रिश्तेदार युवक मारपीट में जख्मी हो गया। पत्नी ने ट्रक चालक पति पर उसकी और उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। ट्रक चालक पति ने भी पत्नी और रिश्तेदार पर उसकी मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोंनो पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दअरसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर में रहने वाले शिवशंकर पाठक पेशे से ट्रक चालक है और वहां दिल्ली और बैंगलुरू के बीच ट्रक चलाता है।बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे वहां घर वापस लौटा तो उसके घर में आधी रात को कोहराम मच गया। रोना पीटना सुनकर बस्ती के लोग भी शिवशंकर के घर पहुंच गए। शिवशंकर की पत्नी भारती उसके फुफेरे भाई का साला कल्लू शर्मा जोकि मुरैना का रहने वाला हैं। उस समय उसके बेडरूम में एक साथ बंद था। जिसे देख ट्रक चालक शिव शंकर ने दोनों को कमरे में बंद कमरे के दरवाजे में आग लगी थी। जिसे देख आसपास के लोगों ने भारती और कल्लू शर्मा को बाहर निकाला।

इस दौरान ट्रक चालक की पत्नी भारती ने लोगो को बताया कि रिश्तेदार कल्लू शर्मा मुरैना से गेहूं लेकर आया था। इसलिए वह रात को घर में ही रुक गया। उसे देखकर शिवशंकर बौखला गया।और अर्दनग का आरोप लगाकर डंडे से उसे और रिश्तेदार कल्लू को मारना शुरू कर दिया इतना ही नहीं घर में आग भी लगा दी। आग की लपटों की चपेट में आने से उसके दोनों पैर झुलस गए। सिर में डंडा लगने पर कल्लू घायल हो गया। वही ट्रक चालक पति ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि वह रात को चुपचाप घर लौटा था। घर में पत्नी भारती और कल्लू को उसने एक साथ उसके बेडरूम में देखा था। जब टोका तो कल्लू और उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर उसकी मारपीट कर दी। इसके बाद पत्नी और रिश्तेदार युवक घर से गायब है। वहीं हंगामा की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्नी और रिश्तेदार युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना की दोनों ही पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और पति की शिकायत पर पत्नी और उसके रिश्तेदार युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!