Shorts Videos WebStories search

द ग्रेट खली ने ग्वालियर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ये क्या कह दिया

Correspondent

द ग्रेट खली ने ग्वालियर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ये क्या कह दिया
whatsapp

WWE रेसलिंग में भारत का नाम रोशन करने वाले फेमस द ग्रेट खली दलीप सिंह राणा ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने काफी फैंस नजर आये। द ग्रेट खली ग्वालियर में आज MPL 2025 का शुभारंभ करेंगे।

द ग्रेट खली ने ग्वालियर में कहा कि “आज ग्वालियर आते बहुत ही अच्छा लग रहा है और आज मध्य प्रदेश लीग के लिए आज आया हूँ, पहले भी ग्वालियर आया हूं लेकिन आज बहुत अच्छा लग रहा है।एमपी लीग को लेकर यहां की जनता में बहुत जोश है क्रिकेट का बहुत ही क्रेज है।MPL घरेलू खिलाड़ियों के लिए रोजगार का बड़ा मौका बनता जा रहा है इस पर खली ने कहा कि यह सभी को मिलना चाहिए और जो हमारे नौजवान हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है और उनका रोजगार मिल रहा है इससे बड़ी बात क्या है,इससे खेल भी प्रमोट हो रहा है भारतीय जनता पार्टी की और मोदी जी की सरकार इसको प्रमोट कर रही है।युवा जितने ज्यादा से ज्यादा है वह खेल में आगे आये और नशे से दूर रहे।

वही मोदी जी पर विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना,वह तो लगाते ही रहेंगे।चाहे आप कुछ भी कर ले वह तो आरोप ही लगाएंगे,लेकिन हकीकत यह है कि देश की तरक्की हो रही है और पूरा जो वर्ल्ड है उनसे जल रहे हैं।इसलिए उनकी बुराई हो रही है।बाकी ऐसा कुछ नहीं है मोदी जी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं देश के लिए और भारत के लिए।

ऑपेरशन सिंदूर पर खली ने कहा कि बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि हमारे जो आर्मी के नौजवानों ने यह एक हिम्मत दिखाई है और हमारे जो प्रधानमंत्री जी हैं उनके जो नेतृत्व में और उनकी गाइडलाइन पर जो सेना को छूट दी है और 2 घंटे में पाकिस्तान का जितना नुकसान किया है यह सभी को पता है,कोई माने या ना माने।पाकिस्तान को जितना पीटा है शायद ही किसी ने पीटा होगा।पाकिस्तान बार-बार यह धमकी देता है कि हम यह कर देंगे।हर कोई पिटने के बाद जब भागता है और कहता है मैं छोड़ूंगा नहीं फिर और भागता है।वही हाल पाकिस्तान का हुआ है और आगे से मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कदम पाकिस्तान उठायेगा,पाकिस्तान की अब हिम्मत नहीहोगी भारत पर अटैक करने की।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।