उमरिया जिले में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है.ग्राम पंचायत मेंजो हितग्राही हैं उन्हें ना तो समय पर लाभ मिल पा रहा है और ना ही उनकी कोई सुनवाई हो रही है.ग्राम पंचायत की लापरवाही उसे समयजिला प्रशासन के सामने आई जब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह के द्वारा गंगाजल संवर्धन अभियान और सीएम हेल्पलाइन सहित प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई.
यह भी पढ़ें : यह डिफेंस PSU Stock आपको बना देगा मालामाल एक्सपर्ट्स भी इस पर बना कर रखे हुए हैं नजर
समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह के द्वारादेखा गया कि कई ग्राम पंचायत के सचिव किसी भी काम में ठीक तरीके से कोई मंकुल जवाब नहीं दे पा रहे हैं.तो कई लापरवाही करते हुए नजर आए.इसी कारण जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 6 सचिव को निलंबित किया गया है और 12 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है इसके साथ ही कुछ रोजगार सहायकों को भी कार्यकर्ता नोटिस जारी किया गया है.
सीईओ जिला पंचायत द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान, सी एम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की गई समीक्षा उपयंत्री को कारण बताओ सूचना जारी करने के साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों को किया निलंबित
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’, सी.एम. हेल्पलाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली गई।समीक्षा बैठक के दौरान खराब प्रगति के कारण उपयंत्री श्री दीपक तिवारी सेक्टर बांका को कारण बताओं सूचना पत्र,
ये हुए निलंबित
- सचिव ग्राम पंचायत चंदवार को निलंबित,
- सचिव ग्राम पंचायत पथरहठा को निलंबित,
- सचिव ग्राम पंचायत पतरेई को निलंबित,
- सचिव ग्राम पंचायत सलैया-13 को निलंबित,
- सचिव ग्राम पंचायत कल्दा को निलंबित,
- सचिव ग्राम पंचायत पटपरा को निलंबित किया गया।
इन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया –
- बेलसरा के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक,
- ग्राम पंचायत भरौला सचिव,
- ग्राम पंचायत खेरवाखुर्द के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक,
- ग्राम पंचायत किरनतालकला के सचिव,
- ग्राम पंचायत अंचला के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक,
- ग्राम पंचायत बांका सचिव,
- ग्राम पंचायत बरहटा सचिव,
- ग्राम पंचायत धनवाही सचिव,
- ग्राम पंचायत कोयलारी-63 सचिव,
- ग्राम पंचायत मझगवां 18 ग्राम रोजगार सहायक,
- ग्राम पंचायत बरही के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक,
- ग्राम पंचायत देवगवांखुर्द के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : यह डिफेंस PSU Stock आपको बना देगा मालामाल एक्सपर्ट्स भी इस पर बना कर रखे हुए हैं नजर