Shorts Videos WebStories search

Stock News : यह डिफेंस PSU Stock आपको बना देगा मालामाल एक्सपर्ट्स भी इस पर बना कर रखे हुए हैं नजर 

Content Writer

Stock News : यह डिफेंस PSU Stock आपको बना देगा मालामाल एक्सपर्ट्स भी इस पर बना कर रखे हुए हैं नजर 
whatsapp

Stock News : वैसे तो आपको पता ही है कि पिछले एक माह से स्टॉक मार्केट में स्थिरता नहीं है.लगातार उतार-चढ़ाव और उथल-पुथल जारीहै.लेकिन आपको जानकर बड़ी खुशी होगी कि तमाम उतार-चढ़ाव के बीच में भी डिफेंस स्टॉकमें कोई भी कमजोरी नहीं देखी गई और डिफेंस स्टॉक देखते ही देखते बाढ़गया.हम बात कर रहे हैं डिफेंस से पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेर की इसके शेयर प्राइस लगातारहायर हाय और हायर को बनाकर ऊपर की ओर चले ही जा रहे हैं.अगर बात करें इस स्टाफ के आप साइट रैली कीतो यह एक तरफा ही साबित हुई है बीते एक माह के अंदर.अगर पूरेआंकड़े का अध्ययन करें तोऑल टाइम हाई लेवल के रूप में 401.85 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

शुक्रवार को जब पूरा मार्केट नेगेटिव थाउसे दिन भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेर दो प्रतिशत की तेजी के साथ में 395.15 के लेवल पर बंद हुए हैं.आपको पता होना चाहिए कि इस कंपनी का मार्केट कैप 2.88 लाख करोड रुपए है.वहीं इसका पे रेशों बढ़कर के 54.28 भी हो चुका है.विपरीत माहौल में भी कंपनी के द्वाराइस तरह का जो परफॉर्मेंस किया जा रहा है इस कारण कंपनी की ऑर्डर बुक 71650 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है.

हाल ही में देश में जिस तरीके से जो घटनाक्रम हुए हैं इस कारण हमारे देश में डिफेंस स्टॉक लगातार चर्चा में भी बना हुआ है.विपरीत मार्केट में भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर प्राइस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं जिसकी और लोग लगातार तक ही लगाए हुए हैं.अगर बात करें तो इस स्टॉक प्राइस 4 अप्रैल को  ₹260 था.वर्तमान में पड़कर के यह ₹400 के आसपास आ चुका है.अगर प्रतिशत की बात करें तो बीते एक माह में इस स्टॉक में 15 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है.सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंसक्षेत्र में जानी-मानी कंपनीभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के द्वाराकुछ दिन पहले अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा भी की गई है.

देश के जाने-माने एक्सिस सिक्योरिटीज की रिसर्च हेड राजेश पालविया की माने तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आने वाले समय में बुलिश व्यू के साथ आगे बढ़ेगा. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के टारगेट और टेंट के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी भी शेयर की है.अगर पालविया की मानेतो डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मेंवैसे तो तेजी का रूप दिख रहा है इसके साथ ही साथ स्टॉक का ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर बुलिश भी बना हुआ है

इनका कहना है कि जब तकइस स्टॉक में तब तक तेजी बनी रहेगी जब तक यह स्टॉक ₹380 के ऊपर कारोबार करता रहेगा.उन्होंने यह भी कहा है कि 398 के लेवल पर अगर यह पहुंच जाता है तो इसका अगला टारगेट 415 से 420 रुपए भी हो सकता है.वहीं इसके स्टाफ क्लास के बारे में उन्होंने कहा है कि यह ₹380 के लेवल पर होना चाहिए.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड हमारे देश की 100 नवरत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियों में एक कंपनी है.वित्त वर्ष 2024 25 के दौरान 23024.10 करोड रुपए का कारोबार इस कंपनी के द्वारा किया गया था.जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 16.5% ज्यादा है

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 8,850.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, वही बीते वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में यह 8,335.01 करोड़ रुपये का कारोबार था.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bharat Electronics Limited Stock News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!