देखें CCTC फुटेज | चोरी करने के बाद चोर ने किया जमकर डांस - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Storiessearch

देखें CCTC फुटेज | चोरी करने के बाद चोर ने किया जमकर डांस

Sanjay Vishwakarma

---Advertisement---

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में चोरी करने एक दुकान में घुसे चोर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो –

इस वीडियो में चोर बेख़ौफ़ तरीके से मदमस्त होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। नाच गाने के बाद चोर उक्त दुकान से लेपटॉप कुछ नगदी सहित लेन-देन के वहीखाते अपने साथ ले जाता है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। खनियाधाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान कर मामला दर्ज कर डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

 

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: NWSERVICES Content is protected !!