सड़क पर घण्टो बाघ के बैठने का वीडियो आज सुबह से ही सोशल मीडिया में धमाल मचाए हुए है, छिंदवाड़ा जिले के चोरई क्षेत्र में बाघ की दहशत लगातार बनी हुई है,यहाँ लम्बे समय से बाघ की मूवमेंट देखने मिल रही है। शनिवार रविवार की दरमियानी रात को भी लक्खा पिपरिया के पास दुबे के खेत मे बाघ दिखाई दिया जिससे हड़कंप मच गया ।
गौरतलब है कि लक्खा पिपरिया में एक दिन पहले देर रात एक राहगीर ने भी बाघ देखा था जिसके बाद वन विभाग की टीम मोके पर पहुंच गई थी लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी बाघ कही नजर नही आया ।
देखिए वीडियो :
अचानक शनिवार सुबह सड़क पार करते बाघ दिखाई देने से फिर हड़कंप मच गया। वही घण्टो बाघ सड़क पर बैठकर दहाड़ लगाता रहा, बाघ की दहाड़ से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया,बाघ के मूवमेंट की दिशा को लेकर वन विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसान दहशत में खेतों में जाने में कतरा रहे हैं।