Bhopal News : मध्य प्रदेश में आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दुनिया में दो दिग्गज पत्रकारों ने अपने-अपने संस्थान को अलविदा कह दिया है।मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से ताल्लुक रखने वाले सीनियर जनरलिस्ट प्रवीण दुबे जो कि वर्ष 2016 से लेकर के वर्ष 2022 तक News18 MPCG की कमान संभालने के बाद में BS TV के साथ जुड़ गए थे। BS TV के लोकप्रिय प्रोग्राम जवाब तो देना होगा के साथ में एक बार पुनः मध्य प्रदेश में अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ रहे थे। लेकिन 23 जून को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बता दिया था कि अब वह संस्थान छोड़ने वाले हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था ‘वक्त है एक ब्रेक का’ और आज यानी 30 जून को उन्होंने BStv को अलविदा कह दिया है।
इसके साथ ही IBC24 में प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले सीनियर जर्नलिस्ट वत्सल श्रीवास्तव ने भी आज संस्थान को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा है :
आज मेरे लिए अहम दिन है,क्योंकि आज में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद चैनल IBC24 के साथ अपनी इस पारी को विराम दे रहा हूं। बीते 3235 दिन में चैनल ने काफी कुछ करने का मौका दिया,कुछ बेहतरीन किया,कुछ कम किया – अधूरा तो कुछ नहीं छोड़ा,ताकत पूरी लगाई। कल से कितना कुछ बदल जाएगा…मार्निंग मीटिंग,उसमें रवि सर के पास की जमाने भर की खबरें (जो सीखने लायक बात है),दिन में एजेंडा तय करना,पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों की खबरें,वहां के साथियों की समस्याएं,भोपाल ऑफिस,अगले कुछ दिनों में होने वाले कार्यक्रम,कभी गेस्ट का लेट हो जाना,व्हाट्स एप पर हमेशा अलर्ट रहना – और न जाने क्या ।
खुशनसीब हूं जो इस चैनल में मेरे कार्यकाल के दौरान जितने सीनियर-जूनियर मिले सभी ने कुछ न कुछ सिखाया। तो चलिए अब जल्द ही नए सफर पर निकलते है।