महिला ने दिया कपड़ा चोरी की वारदात को अंजाम सीसीटीवी में घटना कैद दुकानदार ने महिला को पकड़ कर बनाया बंधक,आदिवासी संगठन ने की दुकानदार पर एड्रोसिटी एक्ट में एफ आई आर की मांग,महिला एवं दुकानदार दोनों के खिलाफ झाबुआ कोतवाली में मामला पंजीबद्ध
मध्यप्रदेश में महिला अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं आये दिन सामने आती है. ऐसा ही एक मामला झाबुआ शहर के मुख्य बाजार बाबेल चौराहे पर देखने को मिला. जहाँ शितलश्री कपड़े की दुकान के मालिक द्वारा झाबुआ के खुटिया ग्राम में रहने वाली महिला को बंधक बनाकर रस्सियों से बांध दिया गया दुकानदार द्वारा महिला के साथ अमानवीय कृत्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई,हालांकि पूरे मामले में दुकानदार की ओर से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया जिसमें बंधक बनी हुई महिला शॉल के बंडल को बड़े शातिराना तरीके से चुराते हुए नजर आ रही है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस दुकानदार की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंची एवं महिला एवं दुकानदार को पूछताछ के लिए झाबुआ कोतवाली पुलिस लेकर गई.जिसके बाद महिला पर आईपीसी की धारा 379 एवं दुकानदार पर धारा 323 एवं 347 में मामला पंजीबद्ध किया गया वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर आदिवासी संगठनों में रोष व्याप्त करते हुए दुकानदार पर एट्रोसिटी एक्ट लगाने की मांग की है।