रविवार की देर रात अमरकंटक से अनूपपुर लौटने के दौरान स्विफ्ट कार में सवार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग नाले में बह गए।SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर महिला का शव बरामद कर लिया है।बाकी पति और उनके दोनों बच्चों की तलाश जारी है।महिला की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई है ,जो कि जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थीं। उनके साथ वाहन में उनके पति चंद्र शेखर यादव, 8 वर्षीय बेटा रेयांश और 2 साल की मासूम बेटी सिवी यादव भी सवार थे।
घटना के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि भारी बारिश के कारणों से पुल पर पानी आ गया था।जिससे कार बह गई है।घटना में धनपुरी निवासी प्रीति यादव,चंद्रशेखर यादव के साथ मे 2 साल की बेटी और 8 साल का बेटा ये चारों अमरकंटक से आ रहे थे,पुल पर ज्यादा पानी था।यात्री बस के पीछे इन्होंने ने भी पुल क्रॉस करने की कोशिश की,लेकिन बस निकल गई और इनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई।इस घटना में चारो की दर्दनाक मौत हो गई है।घटना रविवार की रात 9 बजे की है।देर रात पत्नी का शव बरामद कर लिया गया था।आज सुबह अन्य 3 शव बरामद किए जा चुके है।