MP News : शहर के दो युवकों के प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी_जेठानी एक साथ घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर घर से फरार हो गई हैं,अब शाम उनके पति घर पहुंचे तब कहीं जा कर ममला सामने आया है, पति ने सिटी थाना आ कर अपनी पत्नियों को तलाशने की गुहार ले कर पहुंचा जिस पर से पुलिस ने मामला कि जांच का भरोसा दिलाया है।
बच्चों ने देखा था बातचीत करते
बता दें डबरा के वार्ड क्रमांक 04 खेरी मोहल्ले का है जहां से देवरानी जेठानी 28 जून 2025 से घर से अचानक गायब हो गई,जेठानी के पति संतोष कुशवाह ने बताया कि वह दोनों भाई मजदूरी करने जाते हैं कब उनकी पत्नियों का प्रेम प्रसंग किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ गया और उन्हें इस बात का पता भी नहीं चला उनके बेटे ने अपने पिता को बताया कि मां और चाची दोनो दो युवकों से बात करते हुए देखा था तब उन्होंने बेटे को भी धमकाया कि तूने अगर घर पर किसी को बताया तो हम तुझे मार देगे इसके डर से बेटे ने भी कुछ नहीं बताया।
इन युवकों पर लगा आरोप
जब 28 तारीख को संतोष की पत्नी और उसके छोटे भाई की पत्नी घर से अचानक गायब हो गई तब उनके बेटे ने उन्हें यह बात बताई है। संतोष ने डबरा पिछोर के रहने वाले दो युवकों पर अपनी पत्नी और भाई की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है जिनके नाम छोटू कुशवाह और अंश कुशवाह बताए जा रहे हैं।
ले उड़ी नगदी और जेवरात
संतोष ने यह भी बताया कि में और मेरा भाई भूपेंद्र कुशवाह दोनों सुबह से ही मजदूरी करने चले जाते थे और शाम को घर आते थे।इसी बीच छोटू कुशवाह उनके घर पर आता था, वहीं उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी को भगा कर ले गया है। छोटे भाई कि पत्नी अपने एक छोटे बच्चों को भी साथ लेकर गई है, घर पर रखे जेवर और नगदी भी संतोष की पत्नी और उसके भाई की पत्नी लेकर गायब हो गई हैं।
खोजबीन जारी : पुलिस
तो वहीं इस पूरे मामले में डबरा के सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और महिला किन हालातो में घर से गायब हुई हैं इसकी विवेचना भी की जा रही है जल्द ही महिलाओं को दस्तयाव कर लिया जाएगा।