MP News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने शनिवार को रानी बुढार, राम्हेपुर, सारसताल और रामगुड़ा क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, स्कूल परिसरों की सफाई, और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने शिक्षकों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। रानी बुढार स्कूल में कम उपस्थिति पाए जाने पर शाला प्रभारी को दो दिन में सुधार के निर्देश दिए गए।
कुछ विद्यालयों में भवन की खराब स्थिति पर मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
सारसताल हाईस्कूल में विगत 5 वर्षों से कोई भी नियमित शिक्षक नहीं होने की स्थिति पर इस वर्ष युक्तियुक्तकरण से 4 नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार, बच्चों की गतिविधियों और कुपोषित बच्चों की स्थिति की जांच की गई। एक कुपोषित बच्चे को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य केन्द्र सारसताल में दवा, इलाज और गंभीर बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही बच्चों के समग्र विकास की नींव हैं, इन व्यवस्थाओं में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













