ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को हैरान कर दिया। प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी ग्वालियर कैलारस मेमू ट्रेन के इंजन में एक युवक अचानक घुस गया। इंजन में पहुंचते ही वह लोको पायलट की सीट पर बैठ गया और जोर से कहने लगा, “मैं ट्रेन लेकर जाऊंगा।”
युवक की हरकत देखकर यात्रियों में खलबली मच गई। लोको पायलट और गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य कर्मचारियों को दी। रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सीट छोड़ने को तैयार नहीं था। करीब 10 मिनट की मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार युवक को इंजन से नीचे उतारा गया।
इस घटना के कारण ट्रेन संचालन बाधित हुआ और ग्वालियर कैलारस मेमू ट्रेन करीब आधा घंटा देरी से रवाना हो सकी। इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री भी हैरानी से पूरी घटना को देखते रहे। कई लोग मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाने लगे, जो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
RPF ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का नाम और पता फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी पहचान और परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है।
रेलवे अधिकारियों ने अपील की है कि यात्री इस तरह की हरकतों से दूर रहें, क्योंकि यह न केवल खुद के लिए बल्कि ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों के लिए भी खतरा बन सकती है। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे हैं कि आखिर युवक बिना किसी रोक-टोक के इंजन तक कैसे पहुंच गया।
इस मामले में रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्लेटफार्म और ट्रेनों में निगरानी और कड़ी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।