Shorts Videos WebStories search

MP News : अंतिम संस्कार में शामिल युवक की दर्दनाक मौत एक साथ 2 मातम

Correspondent

whatsapp

MP News : एक के बाद एक हादसा एक ही परिवार में होने से मातम का माहौल बना हुआ है।फरहदा गांव में मातम पर टूटा नया कहर—अंतिम संस्कार में शामिल युवक पर फिल्मी स्टाइल में गिरी बाइक 20 दिन बाद हारी जिंदगी की जंग

मऊगंज से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक घर पहले से मातम में डूबा था, अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और उसी दौरान हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे परिवार की ज़िंदगी को झकझोर कर रख दिया। बाइक फिल्मी स्टाइल में हवा में उछली और सीधे एक युवक पर जा गिरी घायल युवक ने पूरे 20 दिन मौत से जंग लड़ी लेकिन आज ज़िंदगी की जंग हार गया।

मऊगंज ज़िले के ग्राम फरहदा से ये घटना किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं लगती। 20 दिन पहले रामाधार विश्वकर्मा के घर ग़म का माहौल था। उनकी बहू कमला विश्वकर्मा का निधन हो गया था। गांव में अंतिम संस्कार चल रहा था।

तभी अचानक तेज़ रफ्तार से आ रहे दो बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो गए। बाइक पहले ज़ोर से एक पत्थर से टकराई… फिर सीधा जाकर आम के पेड़ से भिड़ गई। टकराने का असर इतना भयावह था कि बाइक हवा में उछल गई और अंतिम संस्कार में शामिल भगवानदिन नामक युवक के ऊपर जा गिरी।

भगवानदिन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफ़र किया गया। 20 दिनों तक वह अचेत अवस्था में मौत और ज़िंदगी के बीच जूझता रहा लेकिन आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

यानी एक ही परिवार को 20 दिन के भीतर दोहरी मौत का सामना करना पड़ा। पहले बहू की मौत और अब भतीजे की मौत। गांव फरहदा इस वक्त गहरे सदमे में है। सवाल ये है कि कब तक तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग मासूम ज़िंदगियां निगलती रहेगी और कब प्रशासन इस पर सख्ती दिखाएगा?

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

मऊगंज
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।