MP News : गणेश चतुर्थी के पर्व पर जहां पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल था, वहीं मैहर क्षेत्र के कठहा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बिहर नदी में मूर्ति विसर्जन के समय तीन युवक नदी की गहराई में समा गए।
ग्रामीणों की सूझबूझ से दो को तो बचा लिया गया, लेकिन एक युवक अब तक लापता है।शुक्रवार की शाम कठहा गांव के लोग परंपरा के अनुसार गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए बिहर नदी पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के तीन युवक मूर्ति के साथ नदी में उतरे और अचानक गहराई में चले गए। देखते ही देखते तीनों डूबने लगे। और तीनों को बचाने के चक्कर में दो को बचाया एक अभी भी लापता है ग्रामीणों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बचाव कार्य किया और किसी तरह दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरे युवक को बचाया नहीं जा सका।
लापता युवक की पहचान रामायण कोरी (उम्र 38 वर्ष), पिता रामसिया कोरी, निवासी कठहा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते और तहसीलदार आर.डी. साकेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। और युवक की तलाश की जा रही है पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण रातभर लापता युवक की तलाश में जुटे रहे। शनिवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल सका है। और अभी भी रेस्क्यू जारी है।