बीती रात उज्जैन के बड़े पुल में अनियंत्रित होकर कर छिप्रा नदी में समा गई थी। लगभग 12 घंटे के बाद में एक शव बरामद कर लिया गया है।मृतक की पहचान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा के रूप में हुई हैं।एसपी उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार में निनामा नाम के पुलिस कर्मी सहित महिला आरक्षक आरती सिंह बैठी हुई थी।
2 दिन पहले एक 14 वर्ष की बच्ची गुमशुदा हो गई थी उसकी तलाश में रात में जुलूस के बाद तीनों रवाना हुए थे।इसी दौरान अमेज कार बड़े पुल से डिसबैलेंस होकर नदी में गिर गई थी। घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर भैरोगढ़ पुल पर टीआई अशोक शर्मा का शो बरामद कर लिया गया है। बाकी दोनों पुलिस कर्मियों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
गौरतलब है कि 6 सितंबर की रात 10:00 के आसपास उज्जैन के बड़े पुल में ना सोमवारिया से बड़नगर की ओर जा रही कार रामघाट और शमशान घाट के बीच में एक सफेद रंग की कार को शिप्रा नदी में गिरते हुए कुछ लोगों के द्वारा देखा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते कर कल से नीचे गिर गई और पानी में समा गई थी।
टीआई का शव बरामद होने के बाद में परिवार में मातम का माहौल है।











