भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश की धार जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि धार जिले के उमरबन थाना अंतर्गत उकाला के समीप मोहनपुरा पुलिया पर मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटी खा गया।
सोयाबीन काट कर लौट थे
यह सभी मजदूर सोयाबीन काटकर अपने घर की ओर जा रहे थे उसे दौरान यह हादसा हुआ यह मजदूर
जिसमें 18 से अधिक मजदूर घायल हुए जिसमें महिलाएं बच्चे भी शामिल है।सभी घायलों को निजी वाहनों से और 108 से उमरबन के अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर घायलों को धार के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
3 मजदूरों की मौत
बताया जा रहा हे 3 मजदूरों की मौत हो गई
उकाला के समीप मोहनपुरा पुलीया पर पीकप वाहन
पलटी खाया,देर रात घायलों को धार रेफर किया गया। मरने वालो में जामला निवासी एक की मौत , वही उमरबन अस्पताल में इलाज के दोरान गोविंद पिता नराण उम्र 38 वर्ष निवासी जामला की मौत हो गई
पिकअप में बताया जा रहा हे कि 85 मजदूर सवार थे जामला एवं लटामली के मजदूर अधिक थे।
गंभीर घायलो को धार रेफर किया
धार जिला अस्पताल के डॉक्टर बाज बहादुर सिंह इसके के अनुसार गंभीर घायलों को धार के जिला अस्पताल लाया गया है और जानकारी के अनुसार तीन मजदूरों की मौत हुई है।













