Shorts Videos WebStories search

BSF जवान के परिवार के साथ मारपीट के दौरान हो गया गर्भपात एसपी को हुई शिकायत

Correspondent

whatsapp

MP News : बीएसएफ जवान की पत्नी और उसके परिवार के साथ दबंगों ने की मारपीट निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहा जवान, थाने के प्रधान आरक्षक पर जांच प्रभावित करने लगाए गंभीर आरोप, मामले की निष्पक्ष जांच करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

देश की रक्षा के लिए सरहद पर जान की बाजी लगाने वाले सेना का जवान अपने ही परिवार की सुरक्षा और उनके साथ हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. दरअसल मामला ज़िले के जैतवारा थाना अंतर्गत संग्राम टोला का है जहां दबंगों ने बीएसएफ जवान की पत्नी के साथ मारपीट की और उसको जबरजस्ती जहर युक्त पदार्थ खिलाया दबंगों ने जवान के भाई और भाई की गर्भवती पत्नी के साथ भी बेरहमी से मारपीट की जिसके कारण गर्भवती सुधा सिंह का गर्भपात हो गया।

जवान की पत्नी उनके भाई ज्ञानेंद्र और उनकी पत्नी ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई जिसपर पीड़ितों की एमएलसी कराई गई, पीड़ितों ने बताया की एमएलसी में बीएसएफ जवान की पत्नी को जहर दिए जाने और उनके भाई की पत्नी सुधा के साथ हुई मारपीट के कारण दो माह के गर्भपात हो जाने की जानकारी एमएलसी रिपोर्ट में आई लेकिन. हैरानी की बात यह है कि जैतवारा थाने में पदस्थ मामले की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक अभिषेक शुक्ला द्वारा पीड़ित परिवार के मामले को दबाने और आरोपियों को बचाने असल तथ्यों को छुपाया गया और पीड़ितों के कथन अनुसार मारपीट की वजह से गर्भपात हो जाने से और जवान की पत्नी को ज़हर दिए जाने की एमएलसी रिपोर्ट जाँच रिपोर्ट में सामिल नहीं किया गया जिससे आहत बीएसएफ जवान उनकी पत्नी,भाई ज्ञानेंद्र सिंह उनकी पत्नी सुधा सिंह थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अभिषेक शुक्ला द्वारा मामले की जाँच को प्रभावित करने और मामले के असल तथ्यों को छिपा कर दोषियों को बचाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सतना हंसराज सिंह से मिलकर मामले की निष्पक्ष जाँच और जैतवारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की जिसपर पुलिस अधीक्षक सतना ने जल्द ही मामले की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

सतना
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।