Talibani Saja : मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस की कार्यशैली पर कई जिलों में सवाल उठाते रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है जहां एक युवक पर भाजपा नेता के घर में चोरी के मामले में जमकर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस अब जवाब देने से बचती नजर आ रही है।
क्या है पूरा मामला
बैतूल जिले के मुलताई थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। बाइक शोरूम में काम करने वाले युवक अंकित धो ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने उसे चोरी के झूठे मामले में थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा।
पीड़ित अंकित का कहना है कि पुलिसकर्मी शोरूम पर पहुंचे और उसे जबरन थाने ले गए। थाने में देर रात तक उससे चोरी कबूल करवाने का दबाव बनाया गया और बुरी तरह मारपीट की गई।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
अंकित के शरीर पर चोटों के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। अंकित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में किसी भाजपा नेता के घर चोरी की वारदात हुई थी,जिसके दबाव में पुलिस ने निर्दोष अंकित को उठाकर उस पर बर्बरता की।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।













