Shorts Videos WebStories search

खत्म हुआ मादा तेंदुए का आतंक किया गया रेस्कयू

Correspondent

whatsapp

वन विभाग की बड़ी सफलता खूंखार मादा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद दो मासूम बच्चों की मौत और एक महिला को किया था घायल

बड़वानी के ग्राम पंचायत लिम्बई के किरता फलिया में आतंक मचा रही मादा तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया। यह वही तेंदुआ है जिसने पिछले दिनों दो मासूम बच्चों की जान ले ली थी और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लगातार हमलों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। स्थानीय लोगो ने कई बार विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर वन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आज वन विभाग ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मुख्य वन संरक्षक खंडवा बासु कनौजिया खुद मौके पर पहुंचीं और पूरे अभियान की कमान संभाली।

करीब सौ से अधिक वनकर्मियों, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम, इंदौर व उज्जैन रेस्क्यू टीम, डॉग स्क्वॉड, फ्लाइंग स्क्वॉड खंडवा सहित 6 पिंजरे, 3 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन की मदद से लगातार सर्चिंग की गई। देर शाम रणनीति के तहत लगाए गए पिंजरे में मादा तेंदुआ कैद हो गई।

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर विभागीय वाहन से भोपाल के लिए रवाना कर दिया।
इस बड़ी सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

बडवानी
Correspondent

रिक्की छतरपुर के रहने वाले हैं।वें दैनिक भास्कर में वर्ष 2014 से 2016 तक सर्कुलेशन हेड के पद पर सेवाएँ दे चुके हैं। दैनिक दबंग मीडिया ग्रुप के साथ 2017 तक काम किया है।वर्तमान में एमपी न्यूज़ टीवी में कार्यरत हैं।डिजिटल मीडिया में रुचि होने के कारण रिक्की के Khabarilal.net में बतौर डिजिटल कन्टेन्ट राईटर के रूप में कॉरेस्पोंटेन्ट है।राजनीति, क्राइम,आध्यात्म से जुड़ी खबरों में रिक्की की रुचि है।