वन विभाग की बड़ी सफलता खूंखार मादा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद दो मासूम बच्चों की मौत और एक महिला को किया था घायल
बड़वानी के ग्राम पंचायत लिम्बई के किरता फलिया में आतंक मचा रही मादा तेंदुआ को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया। यह वही तेंदुआ है जिसने पिछले दिनों दो मासूम बच्चों की जान ले ली थी और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लगातार हमलों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। स्थानीय लोगो ने कई बार विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर वन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आज वन विभाग ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मुख्य वन संरक्षक खंडवा बासु कनौजिया खुद मौके पर पहुंचीं और पूरे अभियान की कमान संभाली।
करीब सौ से अधिक वनकर्मियों, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम, इंदौर व उज्जैन रेस्क्यू टीम, डॉग स्क्वॉड, फ्लाइंग स्क्वॉड खंडवा सहित 6 पिंजरे, 3 सीसीटीवी कैमरे और 3 ड्रोन की मदद से लगातार सर्चिंग की गई। देर शाम रणनीति के तहत लगाए गए पिंजरे में मादा तेंदुआ कैद हो गई।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर विभागीय वाहन से भोपाल के लिए रवाना कर दिया।
इस बड़ी सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है।












