ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज GRMC दो हॉस्टलों के सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए। इसी दौरान दोनों हॉस्टल के छात्रों ने एक दूसरे की जमकर मारपीट कर दी। विवाद का कारण नए छात्रों को हॉस्टल में ठहराने और वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही कॉलेज डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी तो दोनों छात्र आपस में माफी मांगते हुए लौट गए। लेकिन देर रात एक बार फिर दोनों गुटों के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुछ जूनियर छात्र घायल हो गए। जिसके बाद डीन आरकेएस धाकड़ ने 26 छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं पुलिस ने जूनियर छात्रों की शिकायत पर सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज GRMC के पुराने सरस्वती हॉस्टल और नए रविशंकर हॉस्टल के जूनियर और सीनियर छात्रों में नए विद्यार्थियों को अपने यहां ठहराने और वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ गए। झगड़े का पता चलते ही GRMC के डीन आरकेएस धाकड़ ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया। जिसके बाद दोनो हॉस्टल के छात्र आपस में माफी मांगते हुए वापस हॉस्टल के लिए लौट गए। लेकिन देर रात दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच फिर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कुछ जूनियर छात्रों को चोटें भी आई है। जिसका पता चलते ही डीन ने विवाद के वीडियो के आधार पर 26 छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में लिखा है कि झगड़ा करने वाले सभी छात्र शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग नहीं लें सकेंगे। इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन्हें सिर्फ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है।
डॉ. RKS धाकड़ – डीन, गजराराया मेडिकल कॉलेज ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेडिकल स्टूडेंट भविष्य में इस प्रकार की हिंसक घटनाओं से बचें और आपसी सहयोग एवं अनुशासन का पालन करें। अगर किसी मेडिकल स्टूडेंट को कोई परेशानी है तो उन्हें बताएं। वहीं जूनियर छात्रों ने इसकी शिकायत कंपू थाना पुलिस से की हैं। वहीं पुलिस ने जूनियर छात्रों की शिकायत पर सिनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।













