मध्य प्रदेश में इन दोनों साइलेंट अटैक के मामले लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है जहां एक महिला की पति के साथ नाचते-नाचते मौत हो गई है।ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पलासी का है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्ण पाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा के सामने रविवार की रात को नृत्य कर रही थी। नृत्य करने के दौरान अचानक सोनम में अछूत करके गिर पड़ी और जब उसे डॉक्टर ने देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
देखिए वीडियो :
घटना का वीडियो आज सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं अचानक हुई मौत के मामले में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं। इंडियन सोशल मीडिया पर ऐसे के वीडियो वायरल होते हैं जिसमें नाचते गाते हुए अचानक मौत हो जा रही है। डॉक्टर इसे साइलेंट अटैक बता रहे हैं।