भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है जहां एक सड़क हादसे में सई दो बहनों सहित कुल तीन लोग की मौत का मामला सामने आया है।
दरअसल आज सुबह पद्मावती बड़ी देवन मंदिर का दर्शन करके लौट रहे बाइक में सवार तीन लोगों में दो सगी बहनें थी। बाइक में कुल तीन लोग सवार थे लेकिन जैसे ही जैसे ही बाइक पन्ना -अजयगढ़ बाईपास में पहुंची वहीं तेज रफ्तार की टूरिस्ट बस की टक्कर लगने से हादसा घटित हो गया और बताया जा रहा की मौके पर ही दो सगी बहनें सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
घटना के तुरंत उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके तीनों सभाओं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ तीन मौत होने पर पन्ना में शोक की लहर फैली हुई है।