उमरिया जिले के नौरोजाबाद सहित पूरे जिले में देर शाम से आफत की बारिश शुरू हो चुकी है। नौरोजाबाद की सभी दुर्गा पंडालों के अध्यक्षों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दशहरे का कार्यक्रम 2 अक्टूबर की बजाय नौरोजाबाद में 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए पांच नंबर कॉलोनी दुर्गा पंडाल के संरक्षक मनीष सिंह के द्वारा बताया गया है कि नौरोजाबाद के सभी दुर्गा पंडालों की समितियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नगर में रावण दहन सहित दुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम 3 अक्टूबर को प्रस्तावित किया गया है।
वही रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के द्वारा भी जानकारी देते हुए बताया गया है कि रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम 2 अक्टूबर की बजाय 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।भारी बारिश के कारण यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है।
गौरतलब है कि नगर नौरोज़ाबाद में आसपास के सैकड़ो गांव के गणमान्य नागरिक दुर्गा पंडाल की झांकियां को देखने के लिए आते हैं। नौरोज़ाबाद के बाजारपुरा, पांच नंबर, पीपल चौक ,बस स्टैंड और कई ऐसे स्थल है जहां दुर्गा पंडालों में आज नवमी के दिन मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं। लेकिन देर शाम शुरू हुई बारिश ने पूरे रंग में भंग पैदा कर दिया है।
हालांकि नगर की सभी समितियां के द्वारा यह निर्णय लिए जाने से आमजन में भी उत्साह का माहौल है।