25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

देखें वीडियो थाना पहुँचा भालू सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

आज रात 9:00 बजे के लगभग भालूमाड़ा थाने में एक भालू सड़क पार करता हुआ थाने परिसर पहुंचा जहां उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,जहाँ भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आज रात 9:00 बजे के लगभग भालूमाड़ा थाने में एक भालू सड़क पार करता हुआ थाने परिसर पहुंचा जहां उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,जहाँ भालूमाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी की रात के 9:00 बजे के लगभग एक भालू थाना परिसर में घुसता हुआ सीसीटीवी में देखा गया है। वही थाना प्रभारी ने सभी आम जनों से अपील है की सड़कों पर सावधानी से यात्रा करें,जंगली क्षेत्र में जाने से बचे.

देखिए वीडियो 

इस क्षेत्र में था भालूओं का साम्राज्य नाम पड़ा भालूमाड़ा

वर्षों पहले केवई नदी के किनारे घने बियावान जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र पसान नाम का गांव था, जहां भालुओं का सार्वाधिक घनत्व था,इसी कारण स्थानीय लोगों के द्वारा इसे स्थानीय स्तर पर भालूमाडा नाम से पुकारा जाने लगा। भालू यहां मांदों में रहते थे, जिसके कारण भालू और माड़ा(मांद) दोनों शब्दों से भालूमाड़ा पड़ा। आज भी सिर्फ थाने का नाम ही इस नाम पर दर्ज है। जबकि यहां संचालित अन्य कार्यालय कोतमा कॉलरी के नाम से दर्ज हैं। नगर पालिका का नाम भी यहां स्थित वार्ड पसान के नाम पर रखा गया है। वर्तमान में नगर में जनसँख्या बढऩे के साथ जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो जाने के कारण भालू की संख्या तो कम हो गई, लेकिन इस नाम से नगर आज भी जाना जाता है।

थाने का नाम पहली बार दर्ज हुआ भालूमाड़ा

भालूमाड़ा नगरपालिका पसान के नाम पर यदि देखा जाए तो वर्ष 1962 में यहां पुलिस चौकी खुली, जो भालूमाड़ा के नाम पर हुआ। इससे पूर्व सिर्फ आम बोलचाल में ही इसे भालूमाड़ा के नाम से जाना जाता था । जिसके बाद चौकी का उन्नयन करते हुए थाना बनाया गया।

 

error: NWSERVICES Content is protected !!