MP News : सरकार सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही की लाख दावे कर रही रही लेकिन आज भी सूदखोरों के चंगुल में फंसे कर्ज में डूबे परेशान लोग मौत को गले लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहड़ोल जिला मुख्यालय कल्याणपुर में सामने आया है ,जहां सूदखोर से परेशान एक परिवार के मुखिया ने अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर मौत को गले लगा लिया, मृतक के परिवार के लोगो का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता बिंदेश दहिया ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। मामले के जानकरी लगते ही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस मामला कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली अन्तर्गत कल्याणपुर में रहने वाले बिंदेश दहिया ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली , बिंदेश के आत्महत्या करने की मुख्य वजह उनके बेटा राहुल दहिया व बेटी पड़ोस में रहने वाले कथित सूदखोर श्याम सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइट करना बता रहे, बच्चो का आरोप है कि श्याम सुंदर ने उनके पिता को 50 हाजर रुपए ब्याज पर रकम दिया था , जिसका ब्याज 3 से 4 लाख रुपए बना लिया था, जिसके लिए आए दिन घर पर आकर धमकी देता था ,जिससे परेशान होकर बिंदेश ने फांसी पर झूल कर सुसाइट कर लिया , मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर ,मामले की पड़ताल में जुट गई है।
वही इस मामले में नावगत कोतवाली प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि एक व्यक्ति के सुसाइट की सूचना प्राप्त हुई है । मर्ग कायम कर कर मामले की पड़ताल की जा रही है।