MP News : मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी के थाना शहपुरा से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी चंद्रेश कुमार मरावी पिता स्वर्गीय बुद्धू सिंह मरावी जाति उम्र 30 वर्ष ग्राम बररई थाना मेहदवानी जिला डिंडोरी द्वारा पांच आरोपी के विरुद्ध पैसा कई गुना करने का लालच देकर ₹120000 धोखाधड़ी करने की शिकायत पर थाना शहपुरा में अपराध क्रमांक
45/22 धारा 420,34,ipc का कायम कर विवेचना में लिया जाकर थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर आरोपीगण की पता तलाश में लगाया गया जो मुखबिर की सूचना एवं संदेह के आधार पर प्रार्थी से पुनः रुपयों की धोखाधड़ी कर ऐठने की फिराक में घूम रहे थे,जिन्हें धर दबोचा गया।
ये रहे आरोपी
आरोपियों में तीन पुरुष व दो महिलाएं शामिल है जो बड़े ही चालाकी से लोगो से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते थे। इनके नाम (1)अंचल धुर्वे पिता राजपाल धुर्वे उम्र 29 वर्ष (2) हजारी सिंह धुर्वे पिता स्वर्गीय राजा सिंह धुर्वे उम्र 20 वर्ष (3) राम गोंड पिता गुलजार गोंड 23 वर्ष, (4)सुनीता उईके पति वकील उईके उम्र 56 वर्ष (5)श्रीमती बेसमा धुर्वे पति अंचल धुर्वे उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम मगरधा थाना गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश को टीम द्वारा घेराबंदी कर हेकमा तमली से पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई जो प्रार्थी से छल कपट पूर्वक ₹120000 लेना तथा और रुपयों की माँग कर पुनः धोखाधड़ी करने की फिराक में होना स्वीकार किये जिनके पास से मेमोरंडम् के आधार पर राशि ₹105000(एक लाख पांच हजार) नगद व 2 मोटर साइकल तथा 5 मोबाइल जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर मान न्यायालय शहपुरा पेश किया गया ।
टीम में ये रहे शामिल
इस पूरी टीम में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, उप नि. राम भरोसे वर्मा, स. उ. नि. जुबैर अली, संदीप पटेल, शेख आज़ाद, प्रधान आर. पंकज सिंह, आदित्य शुक्ला,मनोज पटेल, आर. श्याम तिवारी, अभिषेक पाण्डे, साइबर सेल से मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही।