MP News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई में पदस्थ डॉ बलबीर कैथोरिया के द्वारा इलाज कराने पहुचे मरीज एवं परिजनों से बदतमीजी की. और कहा कि तुम्हारे इलाज के लिए ही नही नहीं बैठा हूं और ज्यादा बहस की तो एट्रोसिटी हरिजन एक्ट लगा दूंगा महिला मरीज के खिलाफ भी अनाप-शनाप बोला।
पूरा मामला यह है कि नगर के वार्ड क्रमांक 4 में निवासी सुनील राय के पुत्र की शुक्रवार को शादी हुई है पुत्र वधू दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण बेहोश हो गई घर के समस्त परिजन पुत्रवधू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे 20- 25 मिनट तक अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं रहा और फ़ोन पर ब्लॉक ऑफीसर ने बताया कि डॉ बलबीर केथोरिया की ड्यूटी है 25 मिनट के बाद डॉ बलबीर केथोरिया मरीज को देखने पहुंचे मरीज के पास परिजनों के द्वारा गुस्सा व्यक्त किया गया कि 20 मिनट से हम इंतजार कर रहे हैं डॉक्टर उपलब्ध नहीं है तो डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ अपशब्द कहे गए जब इसका विरोध परिजनों ने जताया तो डॉक्टर ने हरिजन एक्ट एसटी एससी एक्ट लगाने की धमकी दी और कहा कि अब मैं तुम लोगों में जेल भेजूंगा और मरीज का इलाज करे बगैैर ही चले गए बााद में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आजाद सिंंह पहुंचे और उन्होंने मरीज का इलााज किया ।
हालांकि डॉक्टर कथोरिया के द्वारा अपशब्द बोलने का एवं मरीजों के इलाज करने को लेकर यह पहला मामला नहीं है डॉक्टर अधिकतर मरीजों के साथ बदतमीजी से बात करते हैं इसको लेकर पहले भी नगर के लोगों के द्वारा आपत्ति भी जताई जा चुकी है लेकिन राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण उनके कोई फर्क नहीं पड़ता है ।