MP News : जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम शोभापुर के एक सूने घर से चोर मय बर्तनों के घर गृहस्थी का सामान और सोने चांदी के आभूषण ले उड़े थे, मामले में जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे व उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के भीतर ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है
- थाना प्रभारी शुभम दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसीनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर निवासी रामप्रसाद अहिरवार ने थाना आकर सूचना दी थी कि 29 जनवरी की रात को उनके सूने घर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं जिसमें उन्होंने घर गृहस्थी के डेली यूज़ का सामान,सोने चांदी के आभूषण कुल कीमत ₹40000 की चोरी करना बताया गया था, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और संदेह के तौर पर शोभापुर निवासी प्रदीप अहिरवार और उसके साथी हल्के अहिरवार से पूछताछ की जिन्होंने चोरी करना कबूला और दोनों के यहां से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है!
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए सागर न्यायालय पेश किया है।