MP News :भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विबेक पोरवाल को ले गयी ग्वालियर पुलिस एनडीपीएस मामले में पूछताछ के लिए ढोढर से ले गयी ग्वालियर भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ढोढर निवासी भाजपा के युवा नेता विवेक पोरवाल को ग्वालियर पुलिस आज दिन में उनके घर से उठाकर ले गयी।
दिनदहाडे घर के सामने से इस तरह से विवेक पोरवाल को ले जाने से उनके अपहरण की खबर फेल गयी थी। लेकिन बाद में जावरा पुलिस ने ग्वालियर पुलिस द्वारा ले जाने की पुष्टि की है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व प्रह्लाद पोरवाल के बेटे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विवेक पोरवाल को आज दिन में दोपहर करीब सवा एक बजे ढोढर में अपने घर के बाहर खडे थे कि अचानक बिना नम्बर की एक अर्टिगा कार में सवार कुछ लोग वहां पंहुचे और उन्होने विवेक से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के बाद उन लोगों ने विवेक को जबर्दस्ती कार में बैठा लिया और कार वहां से रवाना हो गई। इस तरह से विवेक के अपहरण की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैली।
जावरा के भाजपा नेताओं को जब यह सूचना मिली कि विवेक को कुछ अज्ञात लोग अपने साथ ले गए है,तो उन्होने सम्बन्धित पुलिस थाने से सम्पर्क किया। शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया कि विवेक का अपहरण करने वाले कौन थे। लेकिन पुलिस ने जैसे ही प्रयास शुरु किए जल्दी ही सचाई सामने आ गई। पता चला कि यह अपहरण की वारदात नहीं है,बल्कि विवेक को एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में ग्वालियर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। जावरा पुलिस के मुताबिक विवेक पोरवाल को ग्वालियर पुलिस का दल अपने साथ ले गया है। इस बात की सूचना भी ग्वालियर पुलिस के दल द्वारा स्थानीय पुलिस को दी जा चुकी है।
बताया जाता है कि ग्वालियर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में पुलिस को विवेक की तलाश थी और उसी प्रकरण में विवेक पोरवाल को ग्वालियर पुलिस अपने साथ ले गई है।