Shorts Videos WebStories search

MP BJP में बड़ा बदलाव: बदले गए दो जिलाध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ी संगठनात्मक सर्जरी

Content Writer

whatsapp

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. बीजेपी ने दो जिले के जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं. रामदास पूरी को अनूपपुर (Anuppur) जिला अध्यक्ष बनाया है. ज्ञानसिंह गुर्जर को राजगढ़ (Rajgarh) जिला अध्यक्ष बनाया है.

अनूपपुर जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम और राजगढ़ से दिलवर यादव को हटा दिया गया है. हटाए गए दोनों जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह नियुक्ति की है.

अनूपपुर में रामदास पूरी पूर्व में भी 2012 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं. रामदास पूरी को 2017 में मध्य प्रदेश सरकार ने विंध्य विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया था. रामदास पूरी के बारे में एक रोचक बात है कि 2017 से अब तक नंगे पैर रहते हैं. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में 2023 में सरकार बनने के बाद ही पैरों में चप्पल पहनेंगे.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP News अनूपपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।