Umaria News : अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले जिले भर के अतिथि शिक्षकों ने आज अपनी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले जिले भर से आये अतिथि शिक्षकों ने शहर में गांधी चौंक से रैली निकाली और जय स्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पंहुंचे जहां अपनी नियमितीकरण सहित सहित अन्य मांगो को लेकर तहसीलदार बाँधवगढ़ को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर 20 फरवरी के अंदर तक विचार नही करती तो उसे आगामी समय मे अतिथि शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करेगा जिससे विधानसभा चुनाव में परिणाम अच्छे नही होंगे।
पढ़िए क्या लिखा गया है ज्ञापन में :
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहे हैं। जिन्होंने लगातार शासन प्रशासन के समक्ष बेहतर से बेहतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमने अपने भविष्य को सुरक्षित कराने हेतु सैकड़ों बार आवेदन व निवेदन के माध्यम से प्रदेश सरकार से पद स्थायित्व करने की माँग की है किन्तु आज दिनांक तक प्रदेश सरकार द्वारा हमारे भविष्य को लेकर ऐसी कोई नीति बनाकर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। कुछ समय पहले स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखा गया है। जिसका पत्र क्रमांक- 5070 रा.म. / स्कूल शि. (स्व.प्र.) / 2020 दिनांक 18/11/2022 है। जिसमें छत्तीसगढ़ हरियाणा, उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों की तरह- अतिथि शिक्षको का भविष्य सुरक्षित करने का उल्लेख है। किन्तु आज दिनांक तक उक्त पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए महोदय आपसे करबद्ध निवेदन है कि स्कूल अतिथि शिक्षकों के लिये नीति बनाकर गुरूजी की तर्ज पर भविष्य सुरक्षित / पदस्थायित्व करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के आदेश व निर्देश देने का कष्ट करें।
विशेष टीप:- यदि 20 फरवरी 2023 तक स्कूल अतिथि शिक्षको के साथ न्याय कर भविष्य सुरक्षित नहीं किया जाता है, तो हम 21 फरवरी 2023 को भोपाल के अंदर सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
तात्कालिक माँग:-
अतिथि शिक्षक जिस पद पर कार्यरत है उसे रिक्त न मानते हुये 12 माह का सेवाकाल / पदस्थायित्व / वेतनवृद्धि दोगुना किया जाये।
प्रमुख माँग-विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित करने हेतु उचित मापदंड-
1 : कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षको की विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर प्राथमिक/ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर पदस्थ किया जाये।
2 : कार्य अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष के अनुसार 3 अंक देकर अधिभार 10 वर्षों में 30 अंक बोनस के प्रदान किये जाये।
3 : विभागीय पात्रता परीक्षा में अतिथि शिक्षको का उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रखा जाये।